मुझे आदत बुरी है याद रखने की चाहे लोग हों, लफ़्ज हो या लहज़ा - Digital Love shayari
Digital Love Shayariअक्टूबर 15, 20250
लफ्जों का क्या हैं उनकी तो जुबान होती हैं... दर्द तो खामोशी का हैं सबको कहां खामोशी की पेहचान होती हैं....✍️😎"
उदास ना हो ऐ जिंदगी ,हम तो हर हाल में तुमसे खुश रहते हैं,कभी धुप अंधेरों में जुगनू की तरह पल भर की रोशनी में जीने का जुनून रखते हैं ।"
🌹दिल खोल कर तू चाहत का इजहार करके देख,नशा शराब से ज़्यादा है , कभी तू प्यार करके देख..
एक खुबसूरत एहसास है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी, जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो, एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
जिंदगी भी कितनी अजीब है, जो कभी सोचा वो कभी मिला नही, जो पाया कभी सोचा नही, और जो मिला रास आया नही, जो खोया वो याद आता है, और जो मिला सम्भाला जाता नही।
संसार का तमाशा देख कर लगता है। इतना तो मयखाना पी कर किसी ने नहीं किया।।
इजहार की जरूरत ही नहीं सरकार तुम्हारी बातो मे ही बहुत प्यार है...
मुझे आदत, बुरी है..याद रखने की,, चाहे लोग हों, लफ़्ज हों, या लहज़ा...!!
इश्क में गुलाब का फूल, आप जरा इसे करलो कबूल, वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम, अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।
मुस्कराहट के रिश्ते भी कितने हसीन होते हैं,, घंटों तक जेहन से उसकी ख़ुश्बू नहीं जाती..!!
ये हमारा ही हुनर था की हम पट गए, तू तारीफ़ अपने जलवों की अब कितनी भी कर ले !!"
हमारी शायरियों को महज पोस्ट समझ के यूँ नजर अंदाज मत कीजिये,,, हमने तुम्हारी तारीफ में लिखना छोड़ दिया,, तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा,,, 🌹 🌹
मेरे हफ़्ते भर के इंतज़ार से जीवन में, तुम इतवार सा सूकून बनकर आती हो..!!❣️
बहुत कुछ कहने को है पर ना जाने क्यूँ, अब दिल को खामोश रहना अच्छा लगता है..
अगर उदास हूँ मैं तो उदास रहने दो , जो मेरे दिल में बसी है वह आस रहने दो.यही तो एक सहारा है मेरे जीने का , तुम अपनी यादों को बस मेरे पास रहने दो....🌹🌹🌹
हम तुम्हारे बाद किसी के साथ जुड़ ना पायेंगे, तुम मुड कर देखो या ना देखो,,, हम तुम्हारी राह जरुर देखेंगे
शहर की रात और मैं, नाशाद-ओ-नाकारा फिरूँ जगमगाती जागती, सड़कों पे आवारा फिरूँ ग़ैर की बस्ती है, कब तक दर-ब-दर मारा फिरूँ ऐ ग़म-ए-दिल क्या करूँ, ऐ वहशत-ए-दिल क्या करूँ
कुछ सालों बाद नाजाने क्या समां होगा, नाजाने कौन दोस्त कहाँ होगा, फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में |
सुनो... तुम्हें सोच लेने का एहसास...! तुम्हें पा लेने से ज्यादा खूबसूरत है...!!❤
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है.. दूर हो हमसे तुम्हारी खता है.. दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी.. जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..😘
दर्द भी मेरा है.. वो जुनून भी मेरा है वो मिले तो मेरा है.. ना मिले तो भी मेरा है
बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूँ तुझे. आँसू बहाऊँ, पाँव पटकूँ और पा लूँ तुझे...
तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
उस रात चैन तो तुम्हारा भी उड़ेगा, जिस रात हम तुम्हे लिखना छोड़ देंगे..!
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए 🌹🌹
जो भूले न भुला सके ❤️ प्यार, वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,😘 दिल 🧡 में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार पापा जन्मदिन पर हैप्पी बर्थ डे और ढेर सारा प्यार।🌷🌺
आना तुम्हारा बहार ले आता है , मेरा मन तब मेरा ही ना रह पाता है।❤️❤️
महफिलों में भी वो और तन्हाइयों में भी वो रहा करती है , क्या इश्क़ की हर घडी में ऐसे ही मोहब्बत रहा करती है।
बहुत बेबाक आँखों में ताल्लुक टिक नहीं पाता, मोहब्बत में कशिश रखने को शर्माना जरूरी है।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है वफा के नाम पर मरना सिखा देता है प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है..
मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।
कोहरा-सा बनकर मेरे दिल पे छा गए हो , तुम्हारे सिवाय कुछ दिखता ही नहीं।
चाँद मेरी ज़िंदगी में तब लग जाएँगे, जब मेरे एहसासों के साथ-साथ उनके ज़ज़्बात भी जग जाएंगे।
मोहब्बत ♥️ में कोई जी गया कोई प्यार में मर गया मोहब्बत आग🔥 को सागर है फिर भी उतर गया कोई प्यार ♥️ में जखम का हिसाब बहुत पुरान है मेरे दोस्त, जख्म दे गया कोई जख्म भर गया कोई … ।।
उम्मीदों की कश्ती को डुबोया नहीं करते, मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते, रखते है जो दिल में उमीद कुछ पाने की, वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते !!
छूटे हुए हाथों का छूटना अब और नहीं अखरता..पड़ चुका है अब फ़र्क इतना कि अब फ़र्क नहीं पड़ता.
बार-बार वो हमपे इलज़ाम लगाते है। कि वो कितना ही सम्भाले अपना दिल हम हर दफा चुरा ले जाते है।
खुशबू से है वो जब आसपास भी नहीं होते फिर भी महसूस होते है।🌹🌹❤️
Thanks for you To Lot Comment.....